रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यभर की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं। यह कदम देशभक्ति और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

देशभक्ति और भाईचारे का संदेश

वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए सभी से अपील की है कि वे इस अवसर पर देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे का परिचय दें। साथ ही बोर्ड ने इस पर्व की गरिमा बनाए रखने की भी बात कही है।

आदेश का अनुमोदन वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने किया

इस आदेश को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने अनुमोदित किया है। उन्होंने सभी संबंधित संस्थाओं से उम्मीद जताई है कि वे इस दिशा में पूरी निष्ठा और सम्मान के साथ कार्य करेंगे।

15 अगस्त पर सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह में होगा ध्वजारोहण

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!