

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 आज पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। राज्य ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी अपने इस एक दिवसीय दौरे में छत्तीसगढ़वासियों को कई अहम सौगातें देने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने रायपुर पहुंचने के बाद ब्रह्मकुमारीज के शांति शिखर भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद वे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से ‘दिल की बात’ की और उनके साथ आत्मीय संवाद किया। पीएम मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास और सांस्कृतिक गौरव को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नया रायपुर में स्थित नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। भवन के बाहर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। यह छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और सांस्कृतिक पहचान का नया प्रतीक बनकर उभरेगा।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन कर वहां का भ्रमण भी किया। यह संग्रहालय आदिवासी नायकों के शौर्य और बलिदान की गाथाओं को प्रदर्शित करता है, जो राज्य के गौरवशाली इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
राज्योत्सव के इस मौके पर पूरे छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल है। पीएम मोदी का यह दौरा न केवल राज्य के लिए नई परियोजनाओं की शुरुआत लेकर आया है, बल्कि छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बना गया है।






















