

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 4 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2023 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। हज पर जाने के लिए आवेदन की तिथि अब 20 मार्च 2023 को संध्या 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। पूर्व में यह तिथि 10 मार्च तक निर्धारित थी।
चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि आवेदकों के पास अब 20 मार्च 2023 या उससे पूर्व जारी किया हुआ एवं 03 फरवरी 2024 तक की वैधता युक्त पासपोर्ट होना लाज़मी है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक +91-0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।































