रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज एक बड़ी कार्रवाई कर सकता है। सोमवार को रायपुर जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ ईडी की विशेष कोर्ट में चालान पेश किए जाने की संभावना है। चैतन्य फिलहाल ईडी की न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं और इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर राज्य की राजनीति में भी हलचल तेज है।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कानूनी लड़ाई भी जारी है। उनकी ओर से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज सुनवाई होनी है। इस याचिका में गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया गया है और दावा किया गया है कि ईडी ने निर्धारित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में चल रही है, जहां ईडी की ओर से भी जवाब दाखिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि ईडी ने 18 जुलाई 2025 को भिलाई से चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्होंने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। अब उनकी याचिका पर लगातार सुनवाई हो रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ईडी कोर्ट में चालान पेश करता है तो चैतन्य बघेल के लिए कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। वहीं, विपक्ष इस गिरफ्तारी को भ्रष्टाचार पर कार्रवाई बताते हुए सत्तारूढ़ दल पर हमला बोल रहा है।

इस तरह, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है और राज्य की सियासत से लेकर अदालत तक इसका असर साफ देखा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!