

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी स्कूलों की छवि सुधारने और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें शिक्षक शराब के नशे में कक्षा में लड़खड़ाते और झगड़ते हुए नजर आए। इन घटनाओं ने शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब यदि कोई शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है तो उस पर सीधी FIR दर्ज होगी और नौकरी से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जा सके।
लगातार सामने आ रहे मामलों ने यह साफ कर दिया है कि कुछ शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते हैं और बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहे हैं। इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से सरकारी स्कूलों की साख धूमिल हो रही है। वायरल वीडियो के बाद अभिभावकों ने नाराजगी जताई और कठोर कार्रवाई की मांग की।
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि, “बच्चों का भविष्य सर्वोपरि है। शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर किसी भी हालत में बख्शिश नहीं होगी। FIR और बर्खास्तगी दोनों ही की जाएंगी।”
अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। रायपुर के एक अभिभावक ने कहा कि, “यदि गुरु ही नशे में रहेंगे तो बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। सरकार का यह कदम सराहनीय है, इससे सरकारी स्कूलों की छवि सुधरेगी और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा।”






















