CG News: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक अहम और चिंताजनक खबर सामने आई है। सरकार की भुगतान नीति से नाराज निजी अस्पतालों ने 30 जनवरी को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज बंद रखने का ऐलान किया है। इस फैसले से प्रदेश के हजारों मरीजों पर सीधा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (AHPI) छत्तीसगढ़ चैप्टर का कहना है कि पिछले कई महीनों से अस्पतालों को योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिला है। लगातार बकाया बढ़ने के कारण निजी अस्पतालों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। संगठन का दावा है कि पिछले एक साल से 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बकाया है, जिसके चलते अस्पतालों के लिए मुफ्त इलाज जारी रखना मुश्किल हो गया है।

AHPI का यह भी कहना है कि बार-बार सरकार को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक भुगतान को लेकर कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। मजबूरी में निजी अस्पतालों को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है। हालांकि, संगठन ने साफ किया है कि यह फैसला दबाव बनाने के लिए लिया गया है, ताकि बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!