अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन विकासखंड कुसमी के ब्लॉक संयोजक हरकेश भारती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को 11 बिंदुओं के मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

सौपे गए ज्ञापन में बताया गया की प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता तिथि से दिया जाये।प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से सम्पूर्ण समय पर देय महंगाई भत्ते का भुगतान कर सामान्यकरण आदेश जारी किया जाये। समयमान वेतनमान एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित त्रिवेदी कमेटी की रिपोर्ट सार्थकता पूर्ण लागू किया जाये।

प्रदेश में चार स्तरीय समयमान वेतनमान क्रमशः 8, 16, 24 एवं 30 वर्ष में लागू किया जाये। सहायक शिक्षक एवं पंचायती राज नियुक्ति शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सक आदि को निश्चित समयमान संविलियन स्वीकृति आदेश जारी किया जाये। प्रदेश में कार्यरत अनुबंधित तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जाये।प्रदेश में अनुकम्पा नियुक्ति निरंतर लागू करने सम्बन्धी आदेश जारी किया जाये। वर्तमान में 10 प्रतिशत की सीमा समाप्त कर सभी योग्य आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाये। कर्मचारियों की सवैतनिक छुट्टियों एवं शासकीय सेवाओं का 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदकरण का लाभ दिया जाये।

प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी सेवकों को पुरानी पेंशन का लाभ हेतु एन.पी.एस. खाते में कटौती राशि सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाये। साथ ही इनको पूर्व सेवा का पेंशन लाभ निर्धारण की जाये। प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरीक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जाये। प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित, संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमितीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्त किया जावे।

ब्लॉक संयोजक हरकेश भारती ने बताया की उपरोक्त सभी मुद्दों पर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो दूसरे चरण में 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सभी विभाग के  कर्मचारी अधिकारी विकासखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञापन सौपने के दौरान सभी विभागों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों में शशांक भूषण दुबे, दीपक सिन्हा, सौरभ कुमार, अनिल सिन्हा, ओम प्रकाश सोनवानी, राजेंद्र यादव,मुकेश यादव, प्रेम शंकर यादव, अविनाश सिंह, दिनेश यादव, उत्पल कुमार नुरुल हक, संतोष दुबे, उमेश्वर राम, विश्वनाथ भगत, हरि नारायण सिंह, अमरेश्वर पैकरा, दिलीप राम नंदलाल कुजूर इत्यादि भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!