CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने VB-GRAM-G विधेयक के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान के तहत आज जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस विधेयक को लेकर कांग्रेस चरणबद्ध कार्यक्रम और प्रदर्शन करने वाली है, जिसके बारे में खुद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने जानकारी दी थी.

आज जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस
‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान के तहत आज 10 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर DCC कार्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके जरिए अभियान का औपचारिक शुभारंभ होगा. बता दें कि कांग्रेस 10 जनवरी से 26 फरवरी 2026 तक कांग्रेस ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान चलाएगी.

11 जनवरी को रखेंगे उपवास
अभियान के दूसरे दिन यानी 11 जनवरी को जिला मुख्यालयों या प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, जैसे महात्मा गांधी या डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमाओं के पास एक दिवसीय उपवास किया जाएगा.

पंचायत स्तर पर जनसंपर्क
अभियान के तीसरे चरण में 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सभी ग्राम पंचायतों में चौपालें और जनसंपर्क कार्यक्रम करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों, रोजगार सेवकों और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाएंगे. साथ ही विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं और पर्चा वितरण भी होगा.

‘मनरेगा बचाओ’ धरना
30 जनवरी को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना करेंगे. वहीं, 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तर पर ‘मनरेगा बचाओ’ धरना होगा. कलेक्टर/डीएम कार्यालयों के बाहर धरना, फिर विधेयक वापस लेने और मनरेगा को मूल रूप में बहाल करने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा जाएगा.

राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव
7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तर पर विधानसभा घेराव का आयोजन होगा. पीसीसी नेतृत्व में अधिकतम लोगों की भागीदारी से केंद्र की राज्यों पर बोझ डालने वाली नीति का विरोध किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!