

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर 5 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने का विशेष आमंत्रण दिया। उपराष्ट्रपति ने स्नेहपूर्वक छत्तीसगढ़ आगमन की सहमति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और सम्मान का विषय है कि देश के उपराष्ट्रपति अपनी गरिमामयी उपस्थिति से राज्योत्सव को अविस्मरणीय बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति की भागीदारी राज्य के इतिहास और संस्कृति को देशभर में उजागर करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए इस ऐतिहासिक समारोह को सफल बनाने की आशा जताई।
इस भेंट और आमंत्रण के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का समापन समारोह और भी विशेष और यादगार बनने जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहयोग और सम्मान का यह प्रतीक, राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को और व्यापक रूप से प्रदर्शित करेगा।






















