बलरामपुर: 37वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रक्षित केंद्र बलरामपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के मार्गदर्शन में 25 जनवरी से आयोजित किया गया, जिसमें जिले की कुल पांच टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टूर्नामेंट में पुलिस जिला बल सीनियर, पुलिस जिला बल जूनियर, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा नगर सेना बलरामपुर की टीम शामिल रहीं। सभी टीमों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुलिस जिला बल सीनियर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की टीम ने अपनी जगह बनाई।

फाइनल मैच 26 जनवरी 2026 को कलेक्टर राजेंद्र कटारा , पुलिस अधीक्षक  वैभव बेंकर एवं वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी की गरिमामयी उपस्थिति में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस जिला बल सीनियर की टीम ने 10 ओवर में 110 रन बनाए और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को 111 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया, वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों तथा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने की समझाइश दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!