लखनपुर/ प्रिंस सोनी: छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 9 सूत्री लंबित मांगों को लेकर लखनपुर कृषि विस्तार अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लखन राम के नेतृत्व में लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और किसान कल्याण एवं कृषि विभाग तथा जैविक प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री के नाम  तहसीलदार उमेश तिवारी को ज्ञापन सोपा है।

ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि 9 सूत्रीय लंबित मांगों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के पप्रांतीय आह्वान पर शासन के ध्यान आकर्षण हेतु 8 व 9 सितंबर 2025 को समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य निष्पादन किया गया। किंतु आज तक पर्यंत तक मांगे लंबित है। विरोध स्वरूप संघ के सभी सदस्य द्वारा बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाइन कार्य का निष्पादन नहीं करेंगे।साथ ही उन्होंने शासन का ध्यान आकर्षण करते हुए कर्मचारी एवं कृषि हित में निर्णय लेने का मांग किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषि विस्तार अधिकारी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!