जशपुर: जशपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी आरा क्षेत्र के ग्राम टुकुटोली निवासी प्रार्थी राजू साय के साथ हुई 2 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का पर्दाफाश करते हुए चेन्नई से आरोपी जहुरुल इस्लाम (23 वर्ष, निवासी राजीव नगर, चौकी मुड़िया, थाना बाग़बहोर, असम) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मामला वर्ष 2024 का है।  राजू साय को व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से एप लिंक भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उनका पीएम किसान निधि योजना चालू हो गया है। लिंक पर क्लिक करते ही ठगों ने उनके बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में कुल 2.35 लाख रुपये निकाल लिए।जांच में पता चला कि आरोपी जहुरुल इस्लाम ने अपने बैंक खाते को किराए पर देकर अपराधियों को ट्रांजेक्शन करने की अनुमति दी थी। पुलिस ने अन्य दो खाता धारकों को भी चिन्हित कर लिया है, जिनके खातों के माध्यम से रकम ट्रांसफर हुई थी।

जशपुर पुलिस की तकनीकी टीम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में विशेष टीम चेन्नई भेजी गई, जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में जहुरुल ने स्वीकार किया कि उसने एक्सिस बैंक का खाता अपने पड़ोसी को दे रखा था, जिसके जरिए ठगी की रकम निकालने का काम किया जाता था।पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन और खाता से लिंक सिम भी जप्त कर लिया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

म्यूल अकाउंट क्या है:

म्यूल अकाउंट वह तरीका है जिसमें बैंक खाताधारक अपराधियों को अपने खाते किराए पर दे देते हैं। अपराधी इस खाते से ठगी या अन्य अवैध लेन-देन करते हैं और इसके एवज में खाताधारक को तय राशि दी जाती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी आरा क्षेत्र के एक व्यक्ति से ऑनलाइन, एक संदिग्ध एप लिंक के माध्यम से दो लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई थी, प्रार्थी के खाते के ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने मामले से जुड़े एक आरोपी को चेन्नई से लाकर, गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस किराए पर अपना बैंक खाता देने वाले खाताधारकों पर निरन्तर नजर रखी हुई है,मामले में फरार अन्य आरोपीयों की पातासाजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!