नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए 2.070 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद की है। इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में सागर सेजवाल और मनोज संसनवाल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की गई एक टाटा नेक्सन कार भी जब्त की गई है। प्राथमिकी एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20/29 के तहत दर्ज की गई है और जांच अभी जारी है।

यह ऑपरेशन 8 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार नागपाल की देखरेख में इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में विशेष टीम ने सिंघु बॉर्डर पर जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से 2.070 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि त्योहारी सीजन और विभिन्न आयोजनों के कारण दिल्ली में चरस की मांग बढ़ गई थी।

सागर सेजवाल का पहले भी आपराधिक इतिहास है। वह 2017 में हिमाचल प्रदेश में चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था और 23 महीने जेल में रहा। वहीं, मनोज संसनवाल दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और दो बच्चों का पिता है। उसने शुरू में चरस का सेवन किया और बाद में तस्करी में शामिल हो गया। वह छात्रों को चरस सप्लाई करता था और हिमाचल प्रदेश से चरस लाने में सागर की मदद करता था।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (अपराध) संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस ऑपरेशन से ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है। पुलिस अब तस्करी के स्रोत और इसके प्राप्तकर्ताओं का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!