आज के सोना-चांदी रेट एक बार फिर बदल गए हैं और घरेलू बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है। भारत में सोना पारंपरिक रूप से सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसी वजह से लोग रोजाना इसके दाम पर नज़र रखते हैं। आज 24 कैरेट सोने का औसत रेट 12,512 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं 22 कैरेट सोना 11,469 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 9,384 रुपये प्रति ग्राम उपलब्ध है।

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें थोड़ा-बहुत बदलती हैं। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 12,566 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 11,519 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,512 रुपये प्रति ग्राम रही, जबकि दिल्ली में यह बढ़कर 12,527 रुपये प्रति ग्राम हो गई है। कोलकाता में भी रेट मुंबई के समान रहे।

अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोना 12,517 से 12,527 रुपये प्रति ग्राम के बीच दर्ज किया गया है। इससे साफ है कि प्रमुख शहरों में दाम लगभग एक समान ट्रेंड कर रहे हैं।

अब बात करते हैं चांदी की। आज चांदी 162.90 रुपये प्रति ग्राम और 1,62,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। चांदी के रेट इंटरनेशनल मार्केट के उतार-चढ़ाव और डॉलर की मजबूती पर तेजी से प्रतिक्रिया करते हैं। चेन्नई में चांदी की कीमत 1,709 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि बाकी बड़े शहरों में 1,629 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!