बलौदाबाजार:  पति के प्यार में रुकावट बन रहे संबंधों को रास्ते से हटाने के लिए एक शादीशुदा महिला ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। महिला ने अपने 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। आरोपी युवक ने प्रेमिका के पति के सिर पर कुल्हाड़ी से दो बार वार कर उसकी जान ले ली।हत्या के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को बैग में रखकर लिफ्ट लेकर रायपुर पहुंचा और वहां से चेन्नई भाग गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव का है।

जानकारी के अनुसार, मृतक अमृत गिरी (45) गांव में फल बेचने का काम करता था। वह पत्नी चंद्रिका गिरी (40) और तीन बच्चों के साथ रहता था। करीब चार साल पहले चंद्रिका की इंस्टाग्राम के जरिए बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी टुन्ना कुमार शर्मा (25) से मुलाकात हुई थी। टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था और करीब 70 हजार रुपये मासिक वेतन पाता था।ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। आरोपी अक्सर छत्तीसगढ़ आता-जाता था और दोनों कई बार होटलों में भी मिले। चंद्रिका ने अपने बच्चों से टुन्ना को ‘अंकल’ कहकर मिलवाया था। धीरे-धीरे उसने अपने पति को जीवन से हटाकर प्रेमी के साथ नई जिंदगी जीने का सपना देखना शुरू कर दिया।

पति अमृत गिरी उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा था। इसीलिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। मौका मिलते ही टुन्ना ने अमृत पर कुल्हाड़ी से दो वार किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को ट्रैक कर चेन्नई से गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।

पुलिस की पूछताछ में उसने अपनी गर्लफ्रेंड चंद्रिका के बारे में बताया। वहीं हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर फेंका था।इसके बाद पुलिस ने चंद्रिका को भी हिरासत लिया और पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत अपने पति की हत्या की थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!