CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है। अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर से होते हुए बरेली, बाराबंकी, डेहरी, पुरुलिया, दीघा से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा, दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है, जो लगभग 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से लेकर झारखंड-दक्षिण ओडिशा तक एक अन्य द्रोणिका भी बनी हुई है।

कई जिलों में अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल गरजने और छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात भी हो सकता है।

अगले तीन घंटों के लिए मौसम विभाग ने राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

इसके अलावा, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी, बालोद, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जशपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!