धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।मथुरा गांव मोड़ के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में सोमवार देर रात हुए भीषण हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला दिया। रायपुर के तीन युवकों की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक रायपुर से धमतरी की ओर जा रहे थे और रास्ते में ढाबे पर भोजन के लिए रुके थे। उसी समय ढाबे में कुछ स्थानीय लोग आपसी विवाद में उलझे हुए थे। बताया जा रहा है कि रायपुर के युवक भी किसी कारण उस झगड़े में कूद पड़े, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। देखते ही देखते आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर तीनों युवकों की मौके पर ही हत्या कर दी।घटना के बाद ढाबे और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपियों पूछताछ जारी है और हत्या की वजह की गहराई से जांच की जा रही है।एक साथ तीन हत्याओं से धमतरी में दहशत का माहौल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!