

बीजापुर।बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पीएलजीए कंपनी नंबर 02 के कमांडेंट मोडियामि वेल्ला (इनाम 8 लाख) समेत कुल 18 नक्सली मारे गए। मौके से एलएमजी, एके-47, एसएलआर, इंसास सहित बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किए गए हैं।
यह मुठभेड़ 03 दिसंबर 2025 को जिले में चल रहे नक्सल दमन अभियान के दौरान हुई। माओवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए बीजापुर DRG के तीन जवान—प्रधान आरक्षक मोनू उर्फ मोहन बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ शहीद हो गए। तीनों जवानों ने अंतिम सांस तक बहादुरी से लड़ते हुए अपनी शहादत दी।
शहीद जवानों को नई पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम रवाना किया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की है। सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।






















