कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला अंतर्गत ग्राम टापरा में रविवार को तेंदूपत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर भालू ने हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला चंद्रमती राठिया को भालू ने जंगल में उस समय निशाना बनाया जब वह अकेली तेंदूपत्ता तोड़ रही थी। हमले में बुजुर्ग महिला का बायां हाथ बुरी तरह घायल हो गया और वह खून से लथपथ हालत में जंगल में पड़ी मिली।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की कोबरा-01 टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आरक्षक हिमांचल सिंह कंवर और चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को उनके परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। 

इन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ने का सीजन चल रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगलों की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं की इसके बावजूद क्षेत्र में न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और न ही किसी प्रकार का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदूपत्ता सीजन में जंगलों में गश्त बढ़ाई जाए और ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वन विभाग की ओर से सहायता राशि इलाज के लिए मुहैया कराई गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!