कोरबा। वनमंडल कोरबा में तेंदूपत्ता सीजन 2025-26 के लिए हरा सोना संग्रहण का काम शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इसे लेने जंगल पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें जंगली जानवरों का खतरा भी बना हुआ है जो उन पर हमला कर रहे हैं जिससे ग्रामीण घायल हो रहे हैं।
       

ऐसे ही एक घटना कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में घटित हुई, जिसमें तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल गई ग्रामीण का खूंखार भालू से सामना हो गया, जिस पर भालू ने उस पर हमला कर पैर को नोंच डाला। भालू के हमले में जख्मी ग्रामीणा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
    

वन विभाग के अनुसार ग्राम कुदमुरा निवासी जगदेव राठिया पिता दीनबंधु राठिया अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता तोडने ग्राम में स्थित जंगल गया हुआ था। वह तेंदूपत्ता तोडने में मशगूल था कि एक पेड़ के नीचे छिपे भालू से उसका सामना हो गया। ग्रामीण को सामने देख भालू ने उस पर हमला कर दिया और पैर को नोंच डाला जिससे वह लहूलुहान हो गया। भालू के हमले में जख्मी ग्रामीण ने मदद के लिए गुहार लगाई जिस पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावर भालू को भगाने के साथ एंबुलेंस बुलाकर ग्रामीण को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा पहुंचाया।
       

तद्पश्चात घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाने के साथ उपचार के लिए उसे तत्कालिक सहायता राशि रुपए 500 उपलब्ध कराया। ग्रामीण के परिजनों से कहा गया है कि वे घायल का बेहतर से बेहतर उपचार कराए। उपचार में खर्च राशि का वहन वन विभाग करेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!