कोरबा-पाली। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगोईभाठा में शनिवार रात एक बुजुर्ग की हत्या उसी के घर की रसोई में कर दी गई। मृतक की पहचान परदेशी सिंह मरकाम पिता महेत्तर सिंह मरकाम 62 वर्ष के रूप में हुई है।

बताया गया कि मृतक घटना के वक्त घर पर अकेला था। उसकी दो पत्नी है और मकान भी दो है। एक पत्नी की तबीयत खराब होने पर दूसरी पत्नी उसकी देखरेख करने दूसरे मकान में गई थी और इधर परदेशी अपने घर में अकेला था। रात के वक्त जब वह रसोई में था,तब अज्ञात आरोपी ने चूल्हे से वजनी लउठी निकाल कर कई प्रहार कर दिया। संघातिक चोट व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण से वहीं पर गिरकर मौत हो गई। घटनास्थल से मिली महत्वपूर्ण वस्तु के सहारे पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है जो फरार है। एक ग्रामीण से गहन पूछताछ हो रही है जो घटना के बारे में जानता है किन्तु हत्यारा नहीं है।इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची। तफ्तीश की कड़ी में सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की मदद ली गई। मौके वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान तथा आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा ने घटनास्थल एवं शव का मुआयना कर महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस से साझा की। मृतक के सिर पर वार के तीन गहरे घाव पाए गए हैं, जो किसी नुकीले व भारी वस्तु से चोट पहुंचाना पाया गया। जांच की कड़ी में खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली गई। रविवार को प्रारम्भिक कार्रवाई, मर्ग-पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि हत्यारे की तलाश जारी है।जल्द आरोपी हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!