CG SIR: छत्तीसगढ़ समेत देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन यानी SIR प्रक्रिया के तरत फॉर्म जमा करने की आज आखिरी तारीख है. BLO घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम, उम्र, पता और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि SIR की प्रक्रिया अधूरी है. साथ ही इसे पूरा करने करने लिए तीन महीने का समय बढ़ाने की भी बात कही है.

छत्तीसगढ़ में SIR प्रपत्र जमा करने का आखिरी दिन आज
छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया के तहत फॉर्म जमा करने की आज आखिरी तारीख है. इसके बाद 12 से 15 दिसंबर के बीच चुनाव अधिकारी सभी डेटा एकत्र कर ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करेंगे. 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा आपत्ति का समय दिया जाएगा. इसके बाद 16 जनवरी से 7 फरवरी तक मतदाता सूची का सत्यापन होगा. 14 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए सवाल
प्रदेश में SIR की प्रक्रिया को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अभी तीन साल बाकी है. ऐसे में SIR की प्रक्रिया एक महीना या एक महीने को सात दीन तक बढ़ा देना काफी नहीं है. अभी भी कई मजदूर मतदाता मजदूरी करने बाहर हैं. वहीं, जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है, जिनका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है और जो यहां पहले से निवासरत हैं उनका नाम जुड़ना चाहिए. फर्जी मतदाता और मृत मतदाता के नाम बाहर हो जाएं हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन SIR सूची में अभी बहुत से नाम नहीं जुड़ा हैं, जिसको आगे तीन महीने का समय और देना चाहिए.’

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को SIR की समय सीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था. आयोग की ओर से 7 समय का दिन बढ़ाते हुए कहा गया था कि अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी. फॉर्म जमा करने के लिए पहले आखिरी तारीख 4 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया. वहीं, ड्राफ्ट लिस्ट 9 दिसंबर को जारी होनी थी, लेकिन अब इसे 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!