

जगदलपुर/बस्तर।बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के जगदलपुर संवाददाता राजेंद्र बाजपेयी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल 19 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे उनके गृह-निवास बाजपेयी भवन, मोतीलाल नेहरू वार्ड, ममता वीडियो लाइन गली, नयापारा, जगदलपुर से निकलेगी। राजेंद्र बाजपेयी, पत्रकार रजत बाजपेयी के पिता थे। श्री बाजपेयी के निधन होने पर परिजनों सहित छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में शोक की माहौल निर्मित है।





















