नारायणपुर: नक्सल प्रभावित छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील तोयामेटा–पड़बेदा जंगल में सुरक्षा बलों की सजगता और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। बुधवार को पुलिस ने गश्ती दल को निशाना बनाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन शक्तिशाली आईईडी बरामद कर उनका सुरक्षित नष्टीकरण किया। यदि समय पर विस्फोटक नहीं मिलते, तो यह पुलिस पार्टी और ग्रामीणों के लिए घातक साबित हो सकता था।

नारायणपुर पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि नक्सलियों ने पड़बेदा जाने वाले मादिन नदी किनारे की पगडंडी पर आईईडी लगाकर पुलिस गश्ती दल को नुकसान पहुँचाने की साजिश रची है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई और टीम मौके की ओर रवाना की गई।ऑपरेशन में शामिल दल आईटीबीपी 29वीं वाहिनी, ओरछाबॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड, नारायणपुर,थाना छोटे डोंगर पुलिस बल आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड शामिल थे।टीम ने जंगल में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा घेरा और फायर कवरेज सुनिश्चित किया। इसके बाद सूचनादाता की निशानदेही पर लगभग एक किलोमीटर के रेडियस में क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।तलाशी के दौरान मादिन नदी किनारे पगडंडी मार्ग पर तीन कुकर बम बरामद हुए, जिनका वजन लगभग 3–3 किलो था। ये विस्फोटक अत्यंत संवेदनशील स्थिति में लगाए गए थे, जो किसी भी समय गश्ती दल या गुजरने वाले ग्रामीणों को भारी क्षति पहुँचा सकते थे।बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने तकनीकी SOP का पालन करते हुए मौके पर ही आईईडी का सुरक्षित नष्टीकरण किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!