सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच घमासान मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर और 1 करोड़ के इनामी हिडमा सहित छह नक्सली मार गिराए गए। सूचना यह भी है कि मारे गए नक्सलियों में हिडमा की पत्नी भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिस पर संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। घने जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को दबोच लिया। लगभग एक घंटे चली इस मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर हो गए।

हिडमा दक्षिण बस्तर में नक्सलियों का सबसे खूंखार और सक्रिय कमांडर माना जाता था। वह कई बड़े हमलों का आरोपी था और सुरक्षा एजेंसियों के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ था। उसकी मौत को नक्सल मोर्चे पर सबसे बड़ी सफलताओं में एक माना जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है और आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा। प्रशासन ने इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया है ताकि किसी भी बच रहे नक्सली तत्व को पकड़ा जा सके।

मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और नक्सल साहित्य भी बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!