

बीजापुर: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक कुल 06 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है और इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में 02 और माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मृत माओवादियों की संख्या 06 हो गई है। मारे गए माओवादियों में 04 महिलाएं भी शामिल हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास राइफल, कार्बाइन और 303 राइफल शामिल हैं।सुरक्षाबलों द्वारा अब तक 04 माओवादियों की पहचान कर ली गई है। इनमें DVCM दिलीप बेडजा, ACM माड़वी कोसा, ACM लख्खी मड़कम और पार्टी सदस्य राधा मेट्टा शामिल हैं। शेष 02 माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके को घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।






















