
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना उसूर और थाना जांगला क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ चार सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और खुदाई के औजार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को थाना जांगला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम माटवाड़ा और कुपमेटा क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान कुपमेटा के जंगल में तीन सक्रिय माओवादी पकड़े गए। गिरफ्तार किए गए माओवादी जितेन्द्र कश्यप (26 वर्ष), पिता भीमा कश्यप, निवासी माटवाड़ा कर्रेपारा, थाना जांगला छोटू कश्यप (23 वर्ष), पिता भीमा कश्यप, निवासी माटवाड़ा कर्रेपारा, थाना जांगला पाण्डू सोढ़ी(24 वर्ष), पिता राजू सोढ़ी, निवासी माओवाड़ा बीचपारा, थाना जांगला इन तीनों के पास से टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरी और खुदाई के औजार बरामद किए गए।वहीं दूसरी ओर, थाना उसूर की पुलिस टीम ने नड़पल्ली क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में सफलता पाई। संदिग्ध ने पूछताछ में अपना नाम लच्छू ताम्बू (31 वर्ष), पिता गुण्डा, निवासी नड़पल्ली पटेलपारा थाना उसूर बताया। उसके कब्जे से भी कार्डेक्स वायर, बिजली के तार और नक्सली पाम्फलेट बरामद किए गए। लच्छू ताम्बू के खिलाफ थाना उसूर में पूर्व से भी अपराध दर्ज हैगिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना उसूर और थाना जांगला में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।