कोरबा। कोरबा पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सजग कोरबा के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन शांति में 24 घंटे में 64 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इनमें से 14 आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

त्यौहारी सीजन के अंदर शांति व्यवस्था बनी रहे और जो अपराधिक तत्व के लोगों पर नकेल कसी जा सके, इसके मद्देनजर ऑपरेशन शांति चलाया गया है। इससे पूर्व अगस्त माह में पहले भी एक दिवसीय अभियान चलाया गया था, जिसमें कोरबा पुलिस द्वारा 103 गिरफ्तार और स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।
आज की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 50 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और 14 के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित थे। इस अभियान में विभिन्न पुलिस थानों ने उल्लेखनीय कार्य किया। कटघोरा और पाली थाना क्षेत्र की टीमों ने सर्वाधिक 6-6 गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ कार्रवाई कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने में साझा करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ इस मुहिम को और सफल बनाया जा सके ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!