

जगदलपुर: बस्तर जिले के जगदलपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश से आए एक ट्रक ड्राइवर के साथ बेहरमी से मारपीट, अमानवीय व्यवहार और फिरौती की मांग का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कबाड़ कारोबारी नितिन साहू ने गैरकानूनी तरीके से तांबा-पीतल सप्लाई करने का दबाव बनाया। ड्राइवर के इनकार करने पर उसे जबरन फार्म हाउस ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतरवाकर उसे तीन घंटे तक नचाया गया और बेल्ट व डंडों से बेरहमी से पीटा गया।इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान आरोपी ने उसके ऊपर पेशाब किया और उसके रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर पूरी घटना दिखाई। कॉल पर ही फिरौती की मांग की गई। रिश्तेदार ने सूझबूझ दिखाते हुए वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और तत्काल बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि वीडियो सबूतों के आधार पर आरोपी कबाड़ी व्यापारी नितिन साहू और उसके साथी आयुष राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जबरन तेलंगाना के हैदराबाद ले जाया गया, जहां दोबारा अमानवीयता की हदें पार करते हुए जंगल में फेंक दिया गया।
पीड़ित किसी तरह से उत्तर प्रदेश लौटा, जहां तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहा। ठीक होने के बाद उसने दोबारा जगदलपुर आकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।






















