

बिलासपुर: बिलासपुर जिले में स्थित NTPC सीपत प्लांट बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार को प्लांट की यूनिट-5 में मेंटनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। कई घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने प्लांट के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया है।हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही मजदूरों के परिजन प्लांट के गेट के बाहर पहुंच गए। प्लांट के बाहर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है। परिजनों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों को अंदर जाने से रोका गया है।






















