जगदलपुर: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के दरभा मार्ग पर एनएच किनारे एक मृत हिरन मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हिरन के शरीर में तीर के निशान मिलने से साफ हो गया है कि उसकी मौत शिकार के कारण हुई है। इस घटना के बाद उद्यान प्रबंधन ने अज्ञात शिकारियों की तलाश तेज कर दी है।

प्रबंधन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास शिकारियों से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी हो, तो वे वन विभाग को सूचना दें। सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।घटना स्थल की स्थिति और शव के आसपास मिले सबूतों के आधार पर वन अमला मान रहा है कि यह काम किसी संगठित शिकारी गिरोह का हो सकता है, जो एक बार फिर बस्तर में सक्रिय हो गया है।बस्तर क्षेत्र पहले भी ऐसे शिकारी गिरोहों के लिए संवेदनशील रहा है, जो वन्यजीवों को निशाना बनाते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!