

कोरबा: पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार लाख बीस हजार जब्त किया है मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने जाकिर अली पिता शौकत अली उम्र 41 वर्षननिवासी सरकंडा चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से नगदी चार लाख बीस हजार रुपयेको परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।






















