CG News: छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. पहले उनका दौरा दो दिन का तय था, लेकिन अब इसे घटाकर एक दिन का कर दिया गया है. राज्य सरकार ने पीएम मोदी के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है.

PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर की सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सत्य साईं हॉस्पिटल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे (10:00 से 10:35 बजे तक)।
10:45 बजे से 11:30 बजे तक वे ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके बाद 11:45 बजे पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर 12:15 बजे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।
इसके उपरांत 1:30 बजे से 2:15 बजे तक वे ट्राइबल म्यूजियम (आदिवासी संग्रहालय) का उद्घाटन करेंगे।
2:30 बजे से 4:00 बजे तक प्रधानमंत्री राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल रहेंगे और शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

राज्योत्सव में पहली बार दिखेगा एयर शो का जलवा

राज्योत्सव का आयोजन 1 से 5 नवंबर तक होगा। इस दौरान 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम पहली बार रायपुर के सेंध लेक में एयर शो पेश करेगी।
करीब 40 मिनट चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे। यह राज्य के 25वें स्थापना दिवस को यादगार बना देगा।

देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय बनेगा आकर्षण का केंद्र

राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर अटल नगर में बने शहीद वीर नारायण सिंह डिजिटल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर तैयार यह देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा, जिसमें आधुनिक तकनीक के जरिए छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

राज्योत्सव में “25 सालों की विकास यात्रा” थीम पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। साथ ही, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी इस महोत्सव को और भव्य बनाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!