

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत से एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां पार्षद आनंद कश्यप ने कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते लक्की केसरवानी नामक युवक पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के अनुसार, आनंद कश्यप ने लक्की पर उस समय हमला किया जब वह जगदीश कश्यप के किराना स्टोर के पास था। रॉड के प्रहार से लक्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद, पार्षद आनंद कश्यप युवक की लाश को घटनास्थल पर ही छोड़कर पास के थाने पहुंचा। वहां उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकारते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच सनसनी मचा दी है। पुलिस अब इस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पुरानी रंजिश में इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई। इस हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।





















