

नारायणपुर।नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना धनोरा क्षेत्र के ग्राम इकनार के जंगल पहाड़ी इलाके में बीडीएस टीम ने 5 किलोग्राम वजनी कुकर कमांड आईईडी बरामद कर सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। नक्सलियों ने इसे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था, लेकिन जवानों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को धनोरा थाना क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा डी-माइनिंग एवं सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान जंगल पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक की आशंका पर बीडीएस टीम ने सघन तलाशी ली, जिसमें एक कुकर कमांड आईईडी बरामद हुआ। टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही विस्फोटक को नष्ट किया।
पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों की सक्रियता का संकेत है, जो सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियां लगातार सघन सर्चिंग और डी-माइनिंग अभियान चलाकर नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और सुरक्षा कायम रखने के प्रयास में जुटी हैं।
इस सफलता में डीआरजी नारायणपुर और बीडीएस टीम के जवानों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस साहसिक और सतर्क कार्रवाई के लिए बधाई दी है।






















