
बीजापुर: जिले के फरसगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीलूर गांव के जंगल में सोमवार सुबह दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में एक की पहचान शिक्षा दूत विनोद मडे के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों ने दोनों की मुखबिरी के शक में हत्या की है।
ग्रामीणों द्वारा जंगल में लाशें देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने एक शव की पहचान तो कर ली है, लेकिन दूसरे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। दोनों शवों पर गहरे जख्म के निशान हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है।
आपको बता दे कि नक्सली क्षेत्र में सक्रिय हैं और अक्सर ग्रामीणों को डराने-धमकाने के लिए ऐसी घटनाएं अंजाम देते हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से इस घटना की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है और घटना के पीछे के कारणों की तलाश कर रही है।