

बीजापुर: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की लगातार सर्चिंग अभियान के बीच एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के थाना पामेड़ क्षेत्र अंतर्गत एफओबी काउरगुट्टा इलाके के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन ने नक्सलियों द्वारा जमीन के गड्ढे में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक और सामान बरामद किया। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।
दरअसल माओवादियों ने ग्राम कंचाल के जंगल में गड्ढा खोदकर बारूद व अन्य घातक सामग्री छिपा रखी थी। बरामद विस्फोटकों में गन पावडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउंड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक व नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, तीर बम, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड और क्रिस्टल शुगर शामिल हैं। इसके अलावा बैरल और बम बनाने में उपयोग में आने वाले आयरन रॉड, आयरन कटर, स्टील कंटेनर, स्टील पाइप, प्लास्टिक ड्रम, स्टील प्लेट, स्टील तार व अन्य उपकरण भी मिले हैं।सुरक्षा बलों ने यहां से बैटरी, लिथियम बैटरी, सोलर इन्वर्टर, कॉपर वायर, स्पूल वायर, माओवादी वर्दी, कोबरा पैटर्न कॉम्बैट ड्रेस, पिट्ठू बैग, लाल और हरे रंग का कपड़ा तथा वेलक्रो जैसी सामग्रियां भी जब्त की हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह सामग्री नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से एकत्र कर रहे थे।
कोबरा 208 बटालियन की सटीक जानकारी और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की यह योजना विफल कर दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि यह बारूद समय रहते न पकड़ा जाता तो नक्सली किसी भी समय सुरक्षा बलों या आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकते थे।जिले में नक्सली लगातार सुरक्षाबलों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और बारूद के ऐसे जखीरे तैयार करते हैं ताकि अचानक हमला किया जा सके। लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और नियमित सर्चिंग के चलते माओवादियों की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है।पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी तेज की जाएगी ताकि नक्सलियों को जड़ से खत्म किया जा सके। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं संदिग्ध गतिविधियां दिखे या जंगल में विस्फोटक जैसी वस्तुएं नजर आएं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।






















