बीजापुर: बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगोल के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एक किशोरी सहित तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम उस वक्त हुआ जब ग्रामीण जंगल में मशरूम (फुटु) बीनने गए थे।

जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई की शाम कविता कुड़ियम (16), कोरसे संतोष (26) और चिड़ेम कन्हैया (24), तीनों निवासी ग्राम धनगोल, मशरूम एकत्र करने जंगल गए थे। इसी दौरान माओवादियों द्वारा जमीन में पूर्व से दबाकर रखा गया प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से तीनों के पैर व चेहरे में गंभीर चोटें आईं।घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से घायलों को रात में ही जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस विभाग ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को नजरअंदाज न करें और तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों को सूचित करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!