नारायणपुर। नारायणपुर जिले के थाना बेनूर क्षेत्र की गुम इंसान रिपोर्ट से पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुमशुदा युवती की हत्या कर नाले में शव दफनाने वाले दो आरोपियों नरशु वड्डे और धनीराम वड्डे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम उड़ीदगांव निवासी मस्सी बाई सलाम ने 20 नवंबर 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 27 वर्षीय पुत्री 12 फरवरी 2024 को विवाह समारोह में शामिल होने के बाद से घर नहीं लौटी। इस पर पुलिस ने गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला कि युवती की हत्या उसके ही गांव के नरशु वड्डे ने की है।

पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना के सिद्दीपेट से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि विवाह उपरांत कार्यक्रम में शराब सेवन के बाद उसने युवती पर संबंध बनाने का दबाव डाला, मना करने पर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पहले पड़ोसी के पैरा में छिपाया गया और अगले दिन साथी धनीराम वड्डे की मदद से नाले में गड्ढा खोदकर दफनाया।आरोपियों की निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, वैज्ञानिक अधिकारी व मेडिकल टीम की मौजूदगी में शव का उत्खनन कराया गया। मौके से मानव कंकाल, लाल रंग की साड़ी, ब्लाउज, स्वेटर, चूड़ी व धागा बरामद हुए जिन्हें परिजनों ने पहचान लिया। घटनास्थल से मिट्टी के नमूने एफएसएल के लिए संकलित किए गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों को  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!