

बीजापुर। बीजापुर जिले के थाना जांगला क्षेत्र के ग्राम बेंचरम में माओवादियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दरअसल, 16 और 17 सितंबर की दरम्यानी रात को नक्सलियों ने गांव निवासी दशरू राम ओयाम (36 वर्ष, पिता लच्छु ओयाम, जाति मुरिया) की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, माओवादी रात में मृतक के घर पहुंचे और उसे मुखबिरी का आरोप लगाकर घर से बाहर खींच लाए। इसके बाद धारदार हथियार टंगिया से वार कर उसकी मौके पर ही जान ले ली।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तस्दीकी के बाद स्पष्ट हुआ कि माओवादियों ने सुनियोजित तरीके से ग्रामीण की हत्या की है। मामले में थाना जांगला पुलिस ने मर्ग/अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है और माओवादियों की तलाश जारी है।






















