

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई थाना उसूर अंतर्गत ग्राम ताड़पाला के जंगलों में की गई, जहां माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से विस्फोटक और बारूद से संबंधित सामग्री छिपा कर रखी थी।
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 को ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने KGH Foothills क्षेत्र में एक सघन सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान अपरान्ह लगभग 3 बजे जवानों को माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक और बीजीएल (बारूद लॉन्चर) निर्माण की सामग्री मिली। 51 नग जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 नग स्टील पाइप, 20 नग लोहे की शीट, 40 नग लोहे की प्लेट और बड़ी मात्रा में बिजली के तार शामिल हैं। साथ ही मौके पर से 5 नग प्रेशर IEDभी बरामद किए गए, जिन्हें बीडी (बॉम्ब डिस्पोजल) टीम की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
सुरक्षा बलों के अधिकारियों का कहना है कि माओवादी इन विस्फोटकों का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने की योजना बना रहे थे। बरामद सामग्रियों से यह स्पष्ट होता है कि नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर हमला करने की तैयारी की थी, लेकिन जवानों की सतर्कता से उनकी साजिश विफल हो गई।
अभियान में शामिल जवानों ने बताया कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे, जिसके बाद सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जंगल के भीतर कई स्थानों पर गड्ढों में छुपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में फिलहाल गश्त और सर्चिंग अभियान जारी है ताकि आसपास के इलाकों में छिपे माओवादियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।






















