छत्तीसगढ़ शराब घोटाला (CG Liquor Scam) मामले में आरोपी कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। रायपुर हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए पैरोल को 7 दिन के लिए आगे बढ़ाने की अनुमति दी है। इससे पहले अनवर ढेबर को चार दिन की पैरोल दी गई थी, जो रविवार को समाप्त हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, अनवर ढेबर ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर पैरोल बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी इस दलील को स्वीकार करते हुए पैरोल अवधि में 7 दिन की वृद्धि कर दी। मंगलवार रात को वे पुलिस सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित अपने घर पहुंचे।

गौरतलब है कि अनवर ढेबर पर छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में गंभीर आरोप हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें करोड़ों रुपए के लेनदेन और अवैध कमाई के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें कई बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के नाम सामने आए थे।

अदालत से मिली पैरोल राहत अस्थायी है और निर्धारित समय पूरा होने के बाद उन्हें दोबारा जेल लौटना होगा। वहीं, ED और राज्य सरकार इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!