बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले स्थित भैरमगढ़ अभ्यारण में शुक्रवार को एक तेंदुए का शव बरामद किया गया। यह शव नेशनल हाईवे से लगे मतवाड़ा क्षेत्र की पहाड़ियों में मिला, जिसे सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ पिछले चार दिनों से जंगल की घनी झाड़ियों में घायल अवस्था में देखा गया था। उनका कहना है कि यदि समय पर उपचार मिलता तो तेंदुए की जान बचाई जा सकती थी।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बाग ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ये निशान संभवतः किसी अन्य तेंदुए से हुई लड़ाई के कारण हुए होंगे। उन्होंने कहा कि माठवाड़ा क्षेत्र में तेंदुओं की सक्रियता बनी रहती है और घाव भी कुछ दिन पुराने लग रहे हैं।फिलहाल मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।  पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!