कोरबा। शराब के नशे में 4 आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप करने के साथ हैवानियत भी की।पीड़िता के माता-पिता चांपा थाना क्षेत्र में एक बाड़ी़ में रहकर मजदूरी करते हैं। पीड़िता अपने मां-पिता के पास चांपा गयी हुई थी। इसी बीच 18 मई को पीड़िता के उरगा स्थित गांव के बगल के ही गांव के चार युवक चांपा पहुंचे। आरोपियों ने लड़की के परिजनों को पिकनिक मनाने की बात कहकर उनकी बाड़ी में ही रुक गये। बाड़ी में ही खाना बनाने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के पिता को शराब सेवन कराने के साथ ही खुद भी शराब पी।

इस दौरान युवती की मां और भाई पास के ही गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने चले गये।कुछ समय बाद जब पीड़िता का पिता सो गया, तब सभी आरोपियों ने पीड़िता को पकड़कर जबरन दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से अनाचार किये, घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। डरी- सहमी पीड़िता ने अगले दिन अपनी माँ बाहर से घर आने के बाद घटना की जानकारी दी, जिस पर थाना चांपा में दिनांक 20-5-25 को आरोपियों के विरुद्ध 70 (1) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण में विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा से एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। सूचना मिली कि सभी आरोपी रायगढ़- कोरबा रोड की ओर ट्रक में बैठकर भाग रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने करतला के पास ट्रक में बैठे चारों आरोपियों मनोज कुमार पटेल उम्र 33 वर्ष, निवासी जमनीपाली, पटेलपारा, उरगा, जिला कोरबा,नरेंद्र कुमार पटेल, उम्र 37 वर्ष निवासी जमनीपाली, पटेलपारा, उरगा, जिला कोरबा,
रामकुमार पटेल, उम्र 31 वर्ष निवासी जमनीपाली, पटेलपारा, उरगा, जिला कोरबा,धरम चौहान उम्र 53 वर्ष निवासी कुदारी टाल थाना नागरदा जिला सक्ति को धर-दबोचा। पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाया गया जिस पर सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), एएसआई अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू, पदम राज, महिला आरक्षक संगीता, शकुंतला नेताम तथा सायबर सेल से निरीक्षक सागर पाठक, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक अर्जुन यादव, हजारी मेरसा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!