
कोरबा। कोरबा-उरगा-बिलासपुर सड़क मार्ग पर ग्राम कुदुरमाल के पास हसदेव नदी पर निर्मित पुल के नीचे हिस्से में दरार आ गई है। रेलिंग भी टूट गयी हैं, मगर अब तक मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है, जबकि पुल से भारी वाहनों की आवाजाही के साथ ही चारपहिया वाहन व बाइक से भी लोग गुजरते हैं। इससे पुल जर्जर होने पर मरम्मत के अभाव में बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कोरबा-उरगा-बिलासपुर सड़क मार्ग पर ग्राम कुदुरमाल, उरगा सहित आसपास के ग्रामो के लोगों की आवाजाही के साथ ही चांपा, कोरबा, कनकी, पंतोरा, सीपत, बलौदा-बिलासपुर को जोड़ने से जिले का प्रमुख मार्ग भी है। कोयला लोडेड भारी वाहन भी पुल से गुजरते हैं। पुल की रेलिंग भी कई जगह से टूट गई है। इससे भी हादसे का खतरा बढ़ गया है। रेलिंग विहीन जगह पर भारी वाहन या अन्य हल्के वाहन के अनियंत्रित होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है।