कोरबा। हवाई फायरिंग व कट्टा दिखाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले पर कड़ी कार्याही करते हुए पुलिस ने तीन दहशतगर्द सहित दो खरीददार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साथ ही तीन देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

20 अप्रैल 2025 को जिले के थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र के घुड़देवा में आरोपी विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत व सेवा सागर द्वारा अवैध देशी कट्टा दिखाकर सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराया जा रहा था। इनके द्वारा हवाई फायरिंग की गई जिससे दहशत व्याप्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए घुड़देवा थाना बांकीमोंगरा निवासी विकेश गुप्ता (33), पद्मकरपारा थाना बांकीमोंगरा निवासी धर्म सिंह राजपूत(38) एवं डोंडकी थाना कटघोरा निवासी सेवा राम उर्फ सेवा सागर (30) के खिलाफ गहन जाँच की गई। जाँच में पता चला कि इन तीनों आरोपियों ने सरदार मोहल्ला घुड़देवा निवासी आनंदराम बघेल(56) व सत्यलेख बघेल (27) को अवैध हथियारों की बिक्री की थी।
धरम सिंह ठाकुर पहले से ही बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश है। पुलिस ने इस गिरोह से 3 देशी कट्टा, 1 नग मोटरसाइकिल (नंबर सीजी 12 एजेड 8827),5 मोबाइल फोन एवं 3 जिंदा कारतूस जप्त किया है।

पुलिस द्वारा आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के अंदर अपराध क्रमांक 77/2025 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के अंदर अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज की गई है। आनंदराम बघेल एवं सत्यदेव बघेल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के अंदर अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!