
जगदलपुर/बीजापुर: छत्तीसगढ़ तेलंगाना और महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पाँच दिनों से लगातार चल रहे मुठभेड़ अभियान के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। मुठभेड़ के लिए जा रही डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम का एक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की ओर बढ़ रहे सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी का सामना करना पड़ा। विस्फोट में एक जवान के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवान को तत्काल गलगम स्थित सीआरपीएफ कैम्प में प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवान को हेलीकॉप्टर से बीजापुर लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।