रायपुर। इंडियन ओवरसीज बैंक की तत्कालीन सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही को एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है। अंकिता पर करोड़ों रूपए के गबन का अपराध दर्ज है। उसके ऊपर खाताधारकों के बंद खातों से 1.65 करोड़ के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर गबन करने का आरोप है।

इस मामले में शिकायत के बाद से तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही फरार थी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने ओड़िसा में रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।ब्यूरो में दर्ज अपराध में वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से 1 करोड़ 65 लाख रूपये के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक अधिकारी द्वारा गबन कर स्वयं को लाभ पहुंचाने के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को बरगढ़ ओड़िसा से गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!