
बीजापुर: माओवादियों की कायराना हरकतों का एक और मामला सामने आया है। बीजापुर जिले के थाना भोपालपटनम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोण्डापडगु में माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार 19 जुलाई की शाम करीब 5 बजे कृष्णा गोटा पिता फ़क़ीर (निवासी ग्राम कोण्डापडगु) जंगल में मवेशी चराने गया था। इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा छिपाकर लगाए गए IED पर पैर रखने से विस्फोट की चपेट में आ गया। घटना में बालक के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।घायल बालक को तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
माओवादी अपनी जान बचाने खतरे में डाल रहे निर्दोषों की जान
माओवादियों के लगाए IED से मासूम बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं। हिंसा और भय फैलाने के लिए माओवादी अब मासूम बच्चो को अपना निशाना बना रहे है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल क्षेत्रों में बेहद सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस थाना या नजदीकी सुरक्षा शिविर को दें।