
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल (को कोर्ट ने पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे भिलाई स्थित आवास पर शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापामारी की थी. इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने भी दी थी. छापामारी और पूछताछ के दौरान ही करीब 12 बजे ईडी ने चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया था.
दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित आवास पर ईडी पहुंची थी, जहां भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य सहित परिवार के साथ रहते हैं. ईडी की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे. भूपेश बघेल ने बताया कि चैतन्य का आज जन्मदिन भी है.